मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि परिवार के अलावा बॉन्ड किसी और के साथ नहीं बनाया जा सकता। सोमवार को अभिनेता ने एक ब्लाग लिखा जिसमें उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के 50वें जन्मदिन पर बीते वक्त को याद किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमिताभ ने अपने ब्लाग में उस वक्त को भी याद किया, जब श्वेता महज 2 साल की थी और बिग-बी उन्हें अपने बंगले 'प्रतीक्षा' में लेकर आए थे। बिग-बी ने बताया कि श्वेता ने अपना 50वां जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के बीच सेलिब्रेट किया।
इस बीच अभिनेता ने अपनी प्रोगेस रिपोर्ट भी साझा की। बिग बी ने लिखा कि परिवार के प्यार और शुभकामनाओं और 'प्रगति रिपोर्ट' के उल्लास से भरा दिन...जन्मदिन... श्वेता, पहली संतान, और निखिल, उसके पति... एक दूसरे के एक दिन के भीतर और स्वर्ण युग - 50 वर्ष का आगमन।
यह बंगला, जो मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है, कथित तौर पर 2023 में बिग बी ने श्वेता को गिफ्ट किया था।
अभिनेता ने आगे बताया कि मैं उसे (श्वेता बच्चन) प्रतीक्षा में लेकर आया था। हमारा अपना पहला घर, जब वह मुश्किल से 2 साल की थी और अभिषेक कुछ महीने का था… और आज उन्हें उसी घर में जन्मदिन मनाते हुए देखना -- जीवन आश्चर्य से भरा है। बच्चे और पोते-पोतियां सब एक साथ।
--आईएएनएस
अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को बताया जुनून, दृढ़ता का प्रतीक
आर माधवन को मोस्ट पॉपुलर ऑन-स्क्रीन पिता घोषित किया गया : सर्वे
दुर्गा पूजा के दौरान राइमा सेन का सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सशक्त संदेश
Daily Horoscope