छतरपुर, नकटादाना। छतरपुर नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को नकटादाना चौराहे स्थित सपा (समाजवादी पार्टी) कार्यालय को खाली कराने की कोशिश की, जिससे वहां तीखी नोंकझोंक और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रशासन के अनुसार यह कार्यालय नगरपालिका ईओ (कार्यपालन अधिकारी) के सरकारी आवास में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। तीन दिन पहले ही नगरपालिका ने कार्यालय खाली करने का नोटिस दिया था, जिसे चस्पा करने के बावजूद समय सीमा में कार्यालय खाली नहीं किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्रवाई के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच कहासुनी हुई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इस कदम को असंवैधानिक बताया और प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
फिलहाल कार्यालय को खाली कराने की कार्रवाई रोक दी गई है लेकिन प्रशासन का कहना है कि यदि तय समय में स्थान खाली नहीं किया गया तो आगे सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ईरानी मीडिया : इजरायली हमले के बाद खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी की मौत
ईरान-इसराइल तनाव के बीच ओमान में परमाणु वार्ता रद्द : अब तक क्या-क्या हुआ?
भारत की पहली मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना, लॉर्ड्स में खेलने का मिलेगा मौका
Daily Horoscope