भोपाल । मध्यप्रदेश की राज्यपाल
आनंदी बेन पटेल ने राज्य के हस्तशिल्प विकास निगम के बुनकरों द्वारा बुनी
गई खजुराहो के मंदिरों पर आधारित साड़ी राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में
लॉन्च की। अब यह साड़ी बाजार में उपलब्ध होगी। इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास
निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा एवं महाप्रबंधक महेश गुलाटी उपस्थित
थे।
राज्यपाल पटेल ने बुनकरों द्वारा साड़ी पर निर्मित कंदरिया महादेव मंदिर की
सराहना करते हुए कहा कि यह शिल्पकला का अद्भूत नमूना और कारीगरों के
परिश्रम का सुफल है। राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया गया कि चंदेरी और
महेश्वर के बुनकरों ने खजुराहो के मंदिरों को साड़ियों पर उकेरा है।
हस्तशिल्प विकास निगम की आगामी योजना महेश्वर के घाट और ग्वालियर के किले
पर आधारित वस्त्र श्रंखला तैयार करने की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर राज्यपाल
पटेल को हस्तशिल्प विकास निगम के अधिकारियों ने अंगवस्त्र भेंट किया,
जिसमें बुनकरों द्वारा सांची का बौद्ध स्तूप निर्मित किया गया है।
--आईएएनएस
पीएम मोदी ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक की
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope