भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के भविष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya )के 'नया मिशन' वाले बयान पर कांग्रेस ने सोमवार को पलटवार किया। सत्ताधारी पार्टी ने कहा कि यह सदन में बुरी तरह पराजित हुई भाजपा की हताशा बोल रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विजयवर्गीय ने रविवार को जयपुर में संवाददाताओं से कहा था कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल गठन के बाद मध्यप्रदेश में नया मिशन शुरू किया जाएगा। वैसे, सरकार गिराने की हमारी कोई इच्छा नहीं है, पर कांग्रेस के विधायकों में भी अनिश्चितता है। इसलिए कांग्रेस की सरकारें अपने कर्मो और कारणों से गिर रही हैं।
विजयवर्गीय के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने एक बयान जारी कहा कि अभी-अभी सदन में बुरी तरह से पराजित भाजपा के हताश नेताओं द्वारा की जा रही ऐसी बयानबाजियों को व्यापम, डंपर, ई-टेंडरिग, पेंशन घोटालों में कमीशन खाने वालों के द्वारा पार्टी में अपनी पोजीशन बचाने का मिशन ही कहा जा सकता है।
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope