अशोकनगर। जिले में शुक्रवार की देर रात एक किसान मूंगफली बेचकर लौटते समय रास्ते से लापता हो गया। किसान के ट्रैक्टर ट्रॉली को चंदेरी से कुछ दूर पांडरी गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों के पास रखा हुआ पाया गया, जबकि उसका साथी ट्रॉली में सोता हुआ मिला। किसान ने परिवार को फोन पर बताया था कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जारसल गांव के रहने वाले पहलवान लोधी शुक्रवार को मूंगफली बेचने के लिए शिवपुरी जिले के पिछोर गए थे। उनके साथ एक और व्यक्ति था। दोनों देर रात घर लौट रहे थे, जब पहलवान ने फोन पर अपने परिवार को बताया कि एक बाइक और एक फोर व्हीलर से कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। इस सूचना पर परिवार ने तुरंत डायल 100 पर संपर्क किया और पुलिस सक्रिय हो गई। परिवार के सदस्य भी पिछोर रोड पर पहुंच गए और तलाश शुरू कर दी।
कुछ समय बाद पांडरी गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली मिली और पहलवान का मोबाइल फोन ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रखा हुआ था। पुलिस ने नाका बंदी कर सक्रियता दिखाई और विभिन्न नाकों पर सघन चेकिंग की। परिवार के अनुसार, पहलवान ने पिछोर में ₹1 लाख 25 हजार की मूंगफली बेची थी, और वह वहीं अधिक दामों पर मूंगफली बेचने गया था। पुलिस अब उसकी गुमशुदगी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope