नीलेश्वरम। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में जनरक्षा यात्रा की शुरूआत करेंगे। लेकिन अमित शाह की यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले ही यहां बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले केरल के नीलेश्वरम शहर में हुए हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं पर लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिल बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए, वे अमित शाह की जनरक्षा यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कासरगोड के बीजेपी जिला सचिव श्रीकांत ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जनसुरक्षा यात्रा कार्यक्रम के लिए 9.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के नीलेश्वरम बाजार में पार्टी के झंडे लगाने और सजाने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी दौरान सत्ताधारी सीपीएम के करीब 20 कार्यकर्ताओं ने आकर हमला कर दिया।
सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा। इस हमले में तीन बीजेपी कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए। घायल तीनों कार्यकर्तओं को नीलेश्वरम में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं केरल पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
अमित शाह आज से केरल में करेंगे जनरक्षा यात्रा:
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope