कोच्चि। केरल में 44 साल की नन के रेप मामले में जालंधर के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केरल पुलिस ने तीन दिनों की पूछताछ के बाद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले वैटिकन ने गुरुवार को बिशप को उनके पद से हटा दिया। केरल की एक नन ने 2014 से 2016 के दौरान बिशप पर कई बार रेप का आरोप लगाया है। नन से रेप के आरोप में गिरफ्तार होने वाले मुलक्कल पहले भारतीय कैथोलिक बिशप बन गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिशप को कोच्चि में गिरफ्तार किया गया। बिशप को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने नन का बयान दोबारा दर्ज किया। पुलिस ने नन से कुछ साक्ष्यों पर स्पष्टीकरण भी मांगे। समझा जाता है कि गत तीनों दिनों की पूछताछ में बिशप ने कई विरोधाभासी बयान दिए जो उनकी गिरफ्तारी का आधार बना। बिशप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और दावा किया कि पहली बार जिस दिन (पांच मई 2014 को) नन के साथ कथित रूप से रेप हुआ, उस दिन वह कुरविलांगड़ कॉन्वेंट में नहीं रुके थे।
इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने कहा कि रेप के आरोपी फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ्तार करने पर कोई भी निर्णय एक या दो दिन में लिया जाएगा। राज्य के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने कहा, ‘एक बार पूछताछ पूरी हो जाए इसके बाद ही जांच अधिकारी उसको गिरफ्तार करने पर कोई निर्णय लेंगे।’ मुलक्कल ने दावा किया है कि उनके खिलाफ आरोप एक गढ़ी हुई कहानी है, जिसका उद्देश्य नन के खिलाफ मिली कई शिकायतों पर उनके द्वारा की गई कार्रवाई का बदला लेना है।
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन
बंगाल सरकार राज्यपाल के लिए निजी विश्वविद्यालयों के दरवाजे बंद करने पर कर रही विचार
एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 9 को गिरफ्तार
Daily Horoscope