रांची। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलियों से हिंसा छोडक़र समर्पण करने की शुक्रवार को अपील की। राजनाथ ने दुमका में एक सार्वजनिक सभा में कहा, मैं नक्सली नेताओं से हिंसा छोडऩे और समर्पण करने की अपील करता हूं। समर्पण की प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जाएगा। राजनाथ ने कहा, नक्सलियों का अंत होगा। नक्सली विकास में बाधा पैदा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा मैं नक्सली नेताओं से अपील करता हूं कि वे युवाओं को गलत रास्ते पर नहीं ले जाएं और बच्चों को हथियार देना बंद करें। किसी भी नक्सली नेता के बच्चों ने हथियार नहीं उठाया है। केंद्र की भाजपा सरकार की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार ने जनधन योजना व उज्जवला योजना से गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope