रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आज बड़ा फैसला आने वाला है। चारा घोटाला केस में लंबी सुनवाई के बाद रांची की स्पेशल सीबीआई अदालत अपना फैसला सुनाएगी। लालू समेत 22 आरोपियों पर ये निर्णय आना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले खबर आई थी कि सीबीआई की विशेष अदालत सुबह करीब 11 बजे अपना फैसला सुनाएगी। इसके लिए लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा सहित दूसरे अभियुक्त कोर्ट पहुंच चुके थे। लेकिन जब जज कोर्ट पहुंचे तो इसके बाद ये जानकारी सामने आई कि कोर्ट दोपहर 3 बजे अपना फैसला सुनाएगा।
फैसले का वक्त टलने के बाद लालू यादव समेत दूसरे आरोपी कोर्ट से लौट गए हैं। हालांकि, ये भी बात सामने आ रही है कि कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित भी रख सकता है। लेकिन अगर कोर्ट का फैसला आया और लालू दोषी पाए गए तो माना जा रहा है कि उन्हें सीधे जेल भेज दिया जाएगा।
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने के लिए लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ शुक्रवार शाम चार बजे पटना से रांची पहुंचे थे। रांची स्थित विशेष अदालत इस मामले में देवघर जिला राजकोष से फर्जी रूप से 84.5 लाख रुपये निकालने के लिए आरसी 64ए/96 के तहत फैसला सुनाएगी।
हमें न्याय व्यवस्था पर विश्वास है। उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। जैसे 2जी स्कैम में बीजेपी का प्रोपगैंडा गलत साबित हुआ वैसे ही फिर होगाः तेजस्वी यादव
हमें विश्वास है कि न्याय मिलेगा। फैसला कुछ भी हो हम बिहार की जनता से अपील करते हैं कि कानून व्यवस्था बनाए रखेंः लालू प्रसाद यादव
इस मामले में 34 आरोपियों में से 11 की मौत हो चुकी है और वहीं एक सीबीआई गवाह बन गया। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह ने अभियुक्तों को अदालत में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे।
लालू प्रसाद व मिश्रा पहले से ही चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं और दोनों जमानत पर बाहर हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में गबन की धारा 409 में दस वर्ष तक की और धारा 467 के तहत आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है।
सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले लालू प्रसाद यादव ने विश्वास जताया की वह बरी होंगे। रांची में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और हम उसका सम्मान करते हैं। जैसा 2जी में हुआ, अशोक चव्हाण का हुआ, वैसा ही हमारा भी होगा।
आईबी की रिपोर्ट पर गौतम अडानी को मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा
झारखंड में सरकार गिराने को गड्ढा खोद रही थी भाजपा, बिहार में खुद गिर गयी - भूपेश बघेल
बंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला - सीबीआई ने आयोग के 2 पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope