• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रांची में दिवाली के दीए से बस में लगी आग, दो लोग जिंदा जले

Bus caught fire due to Diwali lamp in Ranchi, two people burnt alive - Ranchi News in Hindi

रांची । दिवाली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी एक बस में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। ये दोनों बस के ड्राइवर और खलासी थे। इनकी पहचान मदन और इब्राहिम के रूप में हुई है। हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख जताया है। बताया गया कि दिवाली की रात पूजा करने के बाद ड्राइवर और खलासी बस में ही सो गए थे। उन्होंने बस में मिट्टी का एक दीया जला रखा था। आग इसी दीये से लगी। रात डेढ़ बजे के आसपास बस से अचानक आग की ऊंची लपटें उठने लगीं तो लोगों को इस हादसे का पता चला। आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर-खलासी बाहर नहीं निकल पाए। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक-डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। बस से बरामद दोनों लोगों की लाशें पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजी गई हैं।

इधर रांची के मोरहाबादी मैदान में पटाखे के विस्फोट से एक कार में आग लग गई। उसपर सवार लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह में पटाखे की वजह से एक स्कूटी में लगी आग देखते-देखते पूरे घर में फैल गई। अमर नामक व्यक्ति के घर का सारा सामान इस आग में जलकर राख हो गया। घटना के एक घंटे बाद टाटा मोटर्स और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब आग पर काबू पाया जा सका।

डाल्टनगंज शहर में भी पटाखे की चिंगारी से छह मुहान के समीप साहिल कांपलेक्स में स्थित एम करण कलर लैब में आग लग गयी। यहां स्थानीय लोगों के प्रयास से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, इसके बावजूद लैब के बाहरी हिस्सों में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bus caught fire due to Diwali lamp in Ranchi, two people burnt alive
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bus caught fire due to diwali lamp in ranchi, two people burnt alive, bus fire, people burnt alive, iwali lamp, diwali, diwali 2022, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved