श्रीनगर । श्री अमरनाथजी श्राइन
बोर्ड (एसएएसबी) ने तीर्थयात्रियों के लिए श्रीनगर से पंजतरणी के लिए
हेलीकॉप्टर सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की है। अधिकारियों ने
सोमवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले, श्रीनगर से नीलग्रथ/पहलगाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध थीं
और वहां से यात्री को पंजतरणी के लिए अलग टिकट की आवश्यकता होती थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब श्रीनगर से पंजतरणी और पंजतरनी से श्रीनगर के लिए सीधी टिकट बुक की जा सकती है।
श्रीनगर से पंजतरणी का एकतरफा किराया 14,500 रूपये है।
--आईएएनएस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope