शिमला। सैंज व इसके आसपास के क्षेत्रों मे पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 2 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। यह जानकारी आज सिंचाई, जन स्वास्थ्य, बागवानी एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्री विद्या स्टोक्स ने ठियोग उपमंडल की सैंज पंचायत में 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित टिक्करी, जराशी, भल्याणा, सैंज उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित जनसभा में दी। स्टोक्स ने कहा कि यह पेयजल योजना 65 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुई है जिससे टिक्करी, जराशी, भल्याणा और सैंज गांव के लगभग 2 हजार लोगों को पीने के पानी की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होगी। विद्या स्टोक्स ने युवक मण्डल टिक्करी को 50 हजार देने की घोषणा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को सड़कों से जोडा जा चुका है ताकि किसान व बागवान जहां अपने खेतों के लिए उन्नत बीज व उनकरण लाने में सक्षम होंगे। वही तैयार उत्पाद को मण्डियों मे ले जाने के लिए भी उन्हें सुविधा होगी। गांव धालीधार-शिरगुल के लिए शीघ्र ही पेयजल योजना का शिलान्यास किया जाएगा, जिसके लिए 15 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकरी टशी सन्डुप, नारकण्डा पंचायत समिति उपाध्यक्ष श्यामा केन्थला, प्रधान ग्राम पंचायत सैंज राजेंद्र शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत जैस विरेन्द्र, मण्डलाध्यक्ष ठियोग बह्यानन्द शर्मा, जिला काॅग्रेस कमैटी के महासचिव विवेक थापर, केप्टन नथ्थूराम व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित, 215 सांसदों ने किया वोट
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से भी सवाल पूछने वाले बनो : प्रियंका गांधी
Daily Horoscope