शिमला। प्रदेश सरकार ने हिमाचल वित्त निगम को बंद करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए निगम की बीओडी से इसे बंद करने का प्रस्ताव पास कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। इस कॉरपोरेशन से मूल रूप से ऋण देने का काम किया जाता रहा है लेकिन पिछले 9 साल से इसे ऋण देने की भी मंजूरी नहीं थी। इसके बावजूद राज्य सरकार में यह निगम चल रहा था। इसमें तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन का बोझ राज्य सरकार पर पड़ रहा है। साल 2008 में तत्कालीन भाजपा सरकार के समय में इस विभाग के ऋण देने की शक्तियां वापिस ले ली गई थी। उसके बाद से इस विभाग के पास महज रिकवरी का ही काम है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope