भावानगर/किन्नौर। जिले के काफनू में शेरे युवा कल्ब यांगपा-1 द्वारा आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राईजिंग स्टार निचार ने पहले स्थान पर बाजी मारी जबकि दुलिंग ब्याज ब्रुआ दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लिया। क्लब द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन काफनू में किया गया जबकि समापन समारोह यांगपा-1 में ही करवाया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में निचार खंड कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीर सिंह नेगी ने बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरक्त की। उन्होंने आयोजकों की ओर से विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने और उनके साथ आए अन्य लोगों ने क्लब को एक लाख दस हजार की नगद राशि प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय महिला मंडल को 5 हजार रूपये की सहायता राशि भी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में राईजिंग स्टार निचार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 124 रन का लक्ष्य दुलिंग ब्याज ब्रुआ की टीम के समक्ष रखा लेकिन राईजिंग स्टार निचार ने ब्रुआ को 109 रन में ही समेट दिया। मैन आॅफ द सीरिज ब्रुआ के उपेंद्र और मैन आॅफ द मैन का खिताब निचार के रविकांत को दिया गया।इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत यांगपा नरेंद्र नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत कटगांव पदम नेगी, उपप्रधान कुशक पाल नेगी, पूर्व प्रधान उरनी सुनील नेगी, पूर्व बीडीसी सदस्य बुद रतन नेगी, ठेकेदार दिलभाग सिंह नेगी, खंड कांग्रेस सचिव प्रेम सागर दामेस, दिवान नेगी, कमल किशोर, सुनील नेगी, कमल किशोर, राजेश नेगी, भूपेंद्र नेगी, प्रशांत नेगी, गोबिंद नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।
निज्जर ने 2016 में ट्रूडो को पत्र लिखकर बताया था खुद को निर्दोष: रिपोर्ट
नालंदा में अपने वास्तविकता में उपस्थित है 'वसुधैव कुटुंबकम' का विचार : धनखड़
उत्तर प्रदेश में होगा 'आयुष बोर्ड' का गठन : मुख्यमंत्री योगी
Daily Horoscope