हमीरपुर। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में अंतरमहाविद्यालय टायक्वोंडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगता में प्रदेशभर की लगभग 36 महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगता में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन कर महिला वर्ग में सेकंड उपविजेता ट्राफी जीती। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमीरपुर महाविद्यालय की आंचल ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, पूजा शर्मा ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक और स्वाति शर्मा ने 73 वर्ग किलोग्राम में कांस्य पदक जीता वहीँ दुसरी ओर पुरुष वर्ग में विश्व पठानिया ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, अभिनय वीर राणा ने 68 किलोग्राम भार वर्ग मेंकांस्य पदक और निशांत ने 87 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। टीम का महाविद्यालय पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया, प्राचार्य हरदेव सिंह जम्वाल ने विजेता खिलाडियों, टीम मैनेजर प्रो. नीना कुमारी, प्रो. सौरभ सूद व शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा को बधाई दी।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope