• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

न्यायपालिका से भी हिमाचल सरकार को लगातार फटकार: अनुराग सिंह ठाकुर

Himachal government is also constantly reprimanded by judiciary: Anurag Singh Thakur - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिव्यागों के हितों की अनदेखी पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा लताड़ लगाये जाने पर कहा कि हिमाचल सरकार को जनहित व प्रदेशहित की अनदेखी करने के चलते न्यायपालिका से लगातार फटकार खाने की आदत पड़ चुकी है, फिर भी इनके रवैये में किसी प्रकार का सुधार नहीं है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल की मौजूदा कांग्रेस सरकार के रूप में प्रदेश सबसे निकम्मी और निर्लज्ज सरकार को देख रहा है। इस सरकार की विफलता और अजीबो ग़रीब फ़ैसले जगहँसाई का कारण बन रहे हैं। इनकी नीतियों से जनता में भारी रोष और आक्रोश तो है ही साथ ही न्यायपालिका भी आये दिन इन्हें फटकार लगा रही है। क्या हाईकोर्ट और क्या सुप्रीम कोर्ट सारे ही कांग्रेस की इस फेल सरकार को आईना दिखा रहे हैं। सामान्य जनता तो दूर दिव्यांगों के हितों के प्रति यह सरकार गंभीर नहीं है। ताजा घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यागों के हितों की अनदेखी पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। यह सरकार इतनी कर्तव्यविहीन है कि दिव्यागों के हितों की पैरवी के लिए एक वकील तक सुप्रीम कोर्ट में खड़ा नहीं कर पाई। सुप्रीम कोर्ट की यह लताड़ पूरी कांग्रेस सरकार के लिए शर्मसार करने वाला है मगर शर्म है कि इन्हें आती नहीं”

आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस सरकार की न्यायपालिका से फटकार की फेरहिस्त बहुत लंबी है। अभी पिछले दिनों कांग्रेस सरकार को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बजाय हतोत्साहित कर रही है। इस निकम्मी सरकार ने हिमाचल की बेटी अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी पूजा ठाकुर जी को नौकरी देने की बजाय दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर दिया जिस पर कोर्ट ने इन्हें जमकर लताड़ा। कांग्रेस की लापरवाही में चलते हिमाचल हाई कोर्ट द्वारा दिल्ली में हिमाचल की आन-बान-शान हिमाचल भवन को अटैच करने का आदेश दिया जाना इस कांग्रेस सरकार की कार्यपद्धति पर काला धब्बा था। हाल ही में हाईकोर्ट द्वारा सफ़ेद हाथी के रूप में पाले, कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन से घाटे में चल रहे हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम HPTDC के 18 होटलों पर ताला लगाने का आदेश दिया था जोकि यह दिखाता है कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। देवभूमि हिमाचल कभी पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य था मगर हाईकोर्ट की टिप्पणी दिखाती है कि कांग्रेस सरकार ने अपनी नीतियों से प्रदेश की टूरिज़्म इंडस्ट्री को भी हताश-निराश रखा है। महाधिवक्ताओं की इतनी बड़ी फ़ौज होने के बाद भी यह सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठे रही है। यह सरकार जनता के साथ-साथ लोकतंत्र के सभी स्तंभों में से एक भी स्तंभ को संतुष्ट करने में पूरी तरह नाकाम रही है, मगर बेशर्मी के साथ 2 साल के कार्यकाल का उत्सव मनाने में पूरी तरह जुटी है

शिमला, भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक 10 दिसंबर को विली पार्क , सर्किट हाउस शिमला में रात 7 बजे होने जा रही है।

बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे उनके साथ भाजपा प्रदेश श्रीकांत शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे।

विधायक दल में प्रदेश में कांग्रेस की निकम्मी सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है उसको लेकर विस्तृत रूप से चर्चा होगी, सरकार के काले 2 वर्ष, भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के 2 वर्षों को लेकर चर्चा होगी। धर्मशाला में होने वाले विधान सभा सत्र को लेकर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal government is also constantly reprimanded by judiciary: Anurag Singh Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, mp anurag singh thakur, himachal, congress, supreme court, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved