• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

2021 तक 6.5 मिलियन बच्चों के लिए शिक्षा में सुधार करेगा ट्रांसफार्म स्कूल

Transform school to improve education for 6.5 million children by 2021 - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। पीपल फार एक्शन (पीएफए) का अभियान, ट्रांसफार्म स्कूल्स एक नान-प्राफिट इनिशिएटिव है जो भारत में प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए समर्पित है। कम आय वाले परिवारों के लगभग 83.6 मिलियन (यूडीआईएसई 2016-17) बच्चे शिक्षा एवं भविश्य के अवसरों के लिए इन स्कूलों पर निर्भर हैं। जनवरी 2019 में अपनी शुरुआत से, ट्रांसफार्म स्कूल्स ने तेजी से अपने माडल्स स्केल किए हैं और यह समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से राज्य सरकारों एवं प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ काम करते हुए 4 राज्यों - हिमाचल प्रदेश , ओडिशा , छत्तीसगढ़, एवं हरियाणा के 67,833 स्कूलों के 2.4 मिलियन बच्चों तक पहुंच गया है।

पंकज विनायक शर्मा एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, ट्रांसफार्म स्कूल्स ने कहा, ‘‘हमने 11 महीने पहले ट्रांसफार्म स्कूल्स का लान्च किया, और हमें टीचर्स, हेड टीचर्स एवं सरकारी अधिकारियों से मिली जोशीली प्रतिक्रिया की ख़ुशी है। उन्होंने कहा, भारत में 2027 तक दुनिया में सबसे विशाल कार्यबल हो जाएगा। हम 67,833 सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 2.4 मिलियन बच्चों को लाभान्वित कर रहे हैं। हमारा उद्देष्य 2021 तक 6.5 मिलियन बच्चों के लर्निंग के स्तर को प्रभावित करना है। लाभान्वित हुए विद्यार्थियों की कुल संख्या में से हमारा उद्देष्य 3.6 मिलियन बच्चों को अपने लर्निंग के स्तर में सुधार करने में समर्थ बनाना, 2.6 मिलियन बच्चों को क्लास के अनुरूप लर्निंग का स्तर प्रदान करना और 2,17,000 टीचर्स को प्रोफिषियंट एवं प्रभावशाली बनने में मदद करना है।

अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर ट्रांसफार्म स्कूल्स ने अपने लर्निंग के कार्यक्रम को 2021 तक भारत में 7 राज्यों में पहुंचाने का संकल्प लिया, ताकि यह प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी स्कूलों में 6.5 मिलियन बच्चों तक पहुंच सके और माध्यमिक स्कूलों की उनकी तैयारी एवं उत्कृश्टता बढ़ सके। यह राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की संभावनाएं तलाशेगा और विद्यार्थियों, टीचर्स, स्कूल के गवर्नर्स, हेड टीचर्स, स्कूल्स के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि गुणवत्तायुक्त एवं समानतापूर्ण शिक्षा सुनिष्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Transform school to improve education for 6.5 million children by 2021
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 65 million children, improvement in education, transform school, 836 million, transform schools, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved