ज्वालामुखी (मोनिका शर्मा)। पूर्व विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि चुनावी
हार के बाद वह आने वाले दिनों में चुप नहीं बैठेंगे। सत्तारूढ़ दल
के हर जन विरोधी फैसले का पूरी तरह डटकर विरोध करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्वालामुखी
मंडल कांग्रेस की ओर से चुनावी हार के बाद आयोजित मंथन बैठक में
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये संजय रतन ने अपने विरोधी रमेश धवाला को
भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि धवाला जिस तरीके से सरकारी कर्मचारियों को
डराने धमकाने की राजनिति कर रहे हैं। वह गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
सरकार ने ज्वालामुखी के अस्पताल को बदलने का फैसला जनहित में लिया था।वहीं बस
अड्डे की भीड़ से दूर ले जाना कोई गलत फैसला नहीं था।
संजय रतन ने हैरानी
जताई कि अब धवाला अस्पताल पर ही चुनाव जीतते ही निचले स्तर की राजनीति कर
रहे है।उन्होंने
जानना चाहा कि करोड़ों रूपये के भवन व आवास जो अस्पताल के मानदंडों पर बने
है। संजय रतन ने कहा कि ज्वालामुखी के लिये
उन्होंने करोड़ों रूपये की विकास योजनायें स्वीकृत करवाई है लेकिन इसके
बावजूद उन योजनाओं में किसी प्रकार का बदलाव लाने का प्रयास धवाला करेंगे तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। संजय रतन ने कहा कि मंदिर में पिछले
पांच सालों में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि उनके
कार्यकाल में मंदिर में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ नहीं हुई। मंदिर
न्यास में जब एक न्यास के सदस्यों को पैसा चोरी करते पकड़ा गया तो हमनें
तुरंत कार्रवाई की। धवाला अब फिर चांदी घोटाले में शामिल लोगों को एक बार फिर मंदिर न्यास में
मनोनीत करवा रहे है। धवाला लोगों को गुमराह करने के बजाये सीधे प्रदेश
हाईकोर्ट में जाएं। पिछले बीस सालों की जांच करवाएं ताकि सच्चाई
सामने आ सके।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope