• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मोदी सरकार का पांच साल का कार्यकाल कांग्रेस से कहीं बेहतर: सीएम जयराम

धर्मशाला। केंद्र की मोदी सरकार का 5 साल का कार्यकाल कांग्रेस के छः दशक के कार्यकाल से कहीं बेहतर रहा है और देश की जनता भी यह स्वीकार कर चुकी है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजा का तालाब में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक विकसित भारत की नींव रखी गई है और आने वाले पांच वर्षों में हमारा देश विश्व का अग्रणी देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि मोदी को पुनः देश की कमान संभाली जाए। उन्हांने कहा कि मोदी सरकार ने देश को मजबूती दी है और आज भारत शक्तिशाली देशों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और यह देखकर कांग्रेस के नेता घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी हार नजदीक आता देख विपक्ष के नेता लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद की राजनीति कर रही है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्हांने कहा कि ऐसी राजनीति पर हमेशा के लिए अंकुश लगना चाहिए तथा इसके लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाना होगा। उन्हांने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के विकास को गति देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता का दायित्व बनता है कि भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modi government five-year term is far better than Congress: CM Jairam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister jai ram thakur, modi government, five years term, better than congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved