यमुनानगर। कलानौर-यमुनानगर रेलवे स्टेशन के बीच एक व्यक्ति का शव रेलवे लाइनों के बीच बिखरा पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ट्रामा सेंटर के शव गृह में 72 घंटे की शिनाख्त के लिए रखवा दिया।
पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई।
राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि आज सुबह सात बजे के करीब रेलवे मीमो के माध्यम से सूचना मिलने पर बोधराज और राकेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। एक व्यक्ति का शव रेलवे लाइनों पर बिखरा हुआ पड़ा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसकी किसी तरह से पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे की शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शव गृह में रखवा दिया गया है। मृतक के शरीर पर नीले रंग की शर्ट और लाल रंग का लोअर था। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope