सिरसा। दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में जेल की हवा खा रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। हरियाणा पुलिस ने राम रहीम के डेरे से हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। भारी मात्रा में मिले हथियारों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इन हथियारों को गुप्त जगह पर छिपा कर रखा गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये हथियार कहां से आए और कैसे डेरा मुख्यालय तक पहुंचे। पुलिस को इस कार्रवाई में अलग-अलग तरह की बंदूकें और कई तरह के दूसरे हथियार भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि 67 बंदूकें सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए । डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में छापेमारी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल जेल की सजा सुनाई है। राम रहीम के जेल जाने के बाद से खुलासों का दौर जारी है।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope