• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मात्र 800 रुपए के लिए कर दी बाप-बेटे की हत्या

रोहतक। जिले के कारौर गांव में हुए पिता-पुत्र के ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मात्र 800 रुपए का विवाद था अपराध जांच शाखा ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी ने समरगोपालपुर के नजदीक ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बेटे को मारने के लिए आए थे, लेकिन बीच में पिता आया तो उसे भी मार डाला। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है।

रोहतक के खरावड़ गांव के नजदीक आउटर बाईपास पर 15 मई की सुबह झाडि़यों में दो व्यक्तियों के शव मिले थे। दोनों की नृशंस हत्या की गई थी। मृतकों की पहचान श्रीभगवान व उसके पुत्र अमित के रूप में हुई थी। दोनों नजदीक ही चाय की दुकान चलाते थे और 14 मई की रात को दुकान पर ही सो गए थे। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302, 201 व 34 के तहत हत्या का केस दर्ज किया था।
इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस के हाथ शुरूआत में कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद मामले की जांच अपराध जांच शाखा को सौंपी गई। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि कारौर गांव के ही आटो चालक रामपाल ने करीब एक माह पहले अमित को एक स्पीकर, मैमोरी कार्ड व आटो का स्टीरियो 800 रूपए में दिया था। जिसके पैसे देने में अमित आना-कानी कर रहा था। रामपाल की अमित के साथ कई बार पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके चलते रामपाल ने अपने तीन साथियों सूर्या कालोनी रोहतक निवासी सोहन, रोहित उर्फ काला व कबीर कालोनी रोहतक निवासी संदीप के साथ अमित की हत्या की योजना बनाई। फिर वे रामपाल के आटो में सवार होकर अमित की चाय की दुकान पर पहुंचे। पहले चारों ने चाय बनवाई। जब अमित चाय देने लगा तो रामपाल ने चाय की दुकान पर रखी लोहे की राड से अमित पर वार कर दिया। इसके बाद चारों ने मिलकर अमित पर चाकू, लोहे की रॉड व ईंट से चोट मारी। दुकान पर ही मौजूद अमित का पिता श्रीभगवान बीच-बचाव के लिए आया तो चारों ने उस पर भी हमला कर दिया। बाद में दुकान पर रखा हुआ चाकू उठाकर पिता-पुत्र की गला काट कर हत्या कर दी। दोनों शवों को साथ लगते खेतों में फेंक दिया और आटो में बैठकर फरार हो गए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The murder of father-son only for 800 rupees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, rothak, murder, father-son, 800, rupees, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved