रोहतक। रविवार 23 अप्रैल को पहरावर की जमीन पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियां जोर–शोर से चल रही हैं। वीरवार को कुछ पुलिसकर्मी पहरावर धाम पहुंचे और जन्मोत्सव की तैयारी कर रहे कुछ लोगों को डराया–धमकाया और कहा कि यहां कोई काम नहीं होगा। इसके बाद नवीन जयहिन्द भी पहरावर धाम पहुंचे।
जयहिन्द के पहुंचने के बाद पुलिसकर्मी और रोहतक नगर निगम के अधिकारी भी वहां आ गए। उसी समय कोर्ट का सम्मन लेकर एक अधिकारी पहुंचा। उन्होंने बताया कि जयहिन्द के नाम पर सम्मन है और 21 अप्रैल की तारीख है।
जयहिन्द ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार चाहे कितने षड्यंत्र कर ले। जयहिंद जेल जा सकता है, मर सकता है। लेकिन, परशुराम जन्मोत्सव 23 अप्रैल को पहरावर की जमीन पर जरूर मनाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारियों ने जयहिन्द को कहा कि यह जमीन निगम की है। आप गैरकानूनी तरीके से यहां इस तरह की तैयारियां नही कर सकते। इस पर जयहिन्द ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की एक वीडियो और जन्मोत्सव संबंधित परमिशन दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री करनाल में अपने भाषण में कह चुके हैं कि यह जमीन ब्राह्मणों की है तो अब किस बुनियाद पर ये कोर्ट के सम्मन आ रहे हैं।
जयहिन्द ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि सरकार के किसी भी आदमी को इस जमीन की तरफ देखने की कोई जरूरत नही हैं।
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट
IPL 2025 : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, 8 साल बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
Daily Horoscope