रोहतक । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती की विचारधारा और उनके द्वारा स्थापित आर्य समाज ने भारत को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, "आर्य समाज की विचारधारा ने असंख्य लोगों को आजादी के लिए प्रेरित किया, जिससे देश को आजादी मिली।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री बुधवार को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
महर्षि दयानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खट्टर ने कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलना और देश को मजबूत करने के लिए काम करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए हर व्यक्ति को जातिवाद, छुआछूत आदि सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए और बच्चों को शिक्षा देकर आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करना चाहिए।(आईएएनएस)
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope