पंचकूला। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पीने के पानी की दरों में की गई भारी वृद्धि पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर बढ़ी दरें वापस करने की मांग की है।
गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर 17 के हाउस ओनर वेलफेयर फेडरेशन ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था।
गुप्ता ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की नीति के अनुसार पानी की दरों में 5 फीसदी की सलाना वृद्धि की जाती है। कोविड महामारी के दौरान लोगों को राहत देने के लिए प्राधिकरण ने पानी की दरों में बढ़ोतरी नहीं की। अब पिछले चार वर्षों का 20 प्रतिशत एक साथ और इस वर्ष की 5 फीसदी जोड़कर कुल 25 प्रतिशत की दर से पानी के बिल भेजे हैं। इतना ही नहीं इस भारी वृद्धि के साथ गत वर्षों का बकाया भी जमा करवाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। इससे शहरवासियों में नाराजगी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संबंध में हाउस ओनर वेलफेयर फेडरेशन ने हाल ही विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर बढ़ी दरें वापस करवाने की अपील की है। फेडरेशन ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के निर्णय पर सवाल उठाए हैं। वहीं, विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में दी गई राहत की अब वसूली करना किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। इससे शहरवासी अपने को ठगा महसूस करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उनकी समस्या का निराकरण किया जाए।
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope