• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा सरकार ने उजाड़ा गरीबों का अशियाना: AAP

BJP government has defeated Ashishana of poor: Yogeshwar Sharma - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार की आम आदमी पर कहर ढाने की आदत बन गई है। यही वजह है कि मंगलवार को सरकार के एचएसवीपी विभाग के संपंदा विभाग ने बिना किसी पूर्व नोटिस के गरीब परिवारों का अशियाना उजाड़ दिया। पार्टी का कहना है किइन परिवारों का आशियाना उजाड़ने से पहले अधिकारियों ने इतना भी नहीं सोचा कि इस जाड़े की भयंकर सर्दी में ये परिवार जिसमें छोटे छोटे मासूम बच्चे भी हैं, कहां जाएगे। यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि मंगलवार को संंपदा कार्यालय की ओर से जिस तरह से गरीब लोगों की झुगिगयां तोड़ी गईं, वह एक अमानवीय कदम है। उन्होंने कहा कि ये लोग कोई एक दो दिन से तो यहां बैठे हुए नहीं थे। अगर प्रशासन को इन्हें उठाना ही था तो पहले इन्हें वकायदा नोटिस देते और सर्दी निकल जाने का इंतजार करते। ताकि ये लोग अपना कोई दूसरा इंतजाम करते। मगर भाजपा सरकार में अपनी मनमर्जी करने वाले ये अधिकारी मानवीयता को भूलकर लोगों को उजाडऩे का ही काम करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जैसा कि उन्हें बताया गया है कि ये लोग यहां पिछले 50 सालों से रह रहे हैं, फिर प्रशासन को ऐसी भी क्या जल्दी पड़ी थी कि उसने इन गरीब लोगों को भरी सर्दी में उजाडऩे का यह अनुचति कदम उठाया।जबकि एक ओर सरकार गरीब लोगों को मकान देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का दोगलापन ही तो है कि बिना कोई दूसरा ठिकाना दिए इतने लोगों को उजाड़ दिया गया। अब ये लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। जिसमें कुछ महिलाओं के साथ तो उनके दूध पीते बच्चे भी हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई किए जाने की मांग करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP government has defeated Ashishana of poor: Yogeshwar Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aam aadmi party president yogeshwar sharma, bjp government, poor, break house, haryana news, आम आदमी पार्टी अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा, भाजपा सरकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved