पलवल। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि होडल में जल्द ही चार रेलवे ऊपरगामी पुल (आरओबी) बनाए जाएंगे।
उन्होंने विधानसभा में विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि होडल रोड़ पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग के मामले में रेलवे को संशोधित जीएडी अनुमोदन के लिए 12 अगस्त 2023 को प्रस्तुत की गई है। जीएडी की मंजूरी के बाद डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जाएगी। इसके अलावा, बंचारी से डाकोरा सड़क तथा मित्रोल से दीघोट सड़क पर रेलवे ऊपरगामी पुल का निर्माण रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि दिल्ली मथुरा रोड़ से ग्राम मरोली तक सड़क पर रेलवे ऊपरगामी पुल के लिए जीएडी को रेलवे द्वारा 27 जुलाई 2023 को मंजूरी दे दी गई है, डीपीआर तैयार की जा रही है और शीघ्र ही प्रशासनिक अनुमोदन के लिए सरकार को भेजी जाएगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा को स्पष्ट बहुमत ,भाजपा की 115,कांग्रेस की 69 सीट पर जीत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा की 163,कांग्रेस की 66 सीटों पर जीत
अशोक गहलोत की पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलवाने की जिद कांग्रेस को ले डूबी : लोकेश शर्मा
Daily Horoscope