कुरुक्षेत्र। रेलवे रोड पर पुराने रुद्रा सिनेमा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। व्यक्ति के शरीर पर तेजधार हथियार और सुआ मारने के कई निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की सूचना मिलते ही सुभाष मंडी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल से तथ्य जुटाए और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि रुद्रा सिनेमा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। प्राथमिक जांच के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 40 साल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की दिशा तय होगी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope