• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस के दुष्प्रचार का गठबंधन सरकार के विकास कार्यों से जवाब दें : दुष्यंत चौटाला

Respond to Congres false propaganda through the development work of the coalition government: Dushyant Chautala - Karnal News in Hindi

घरौंडा। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी कार्यकर्ता संगठन की ताकत को बढ़ाएं, अगर कहीं कोई कमी रही है तो उसकी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले-पहले भरपाई करें। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों और सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार करके जेजेपी की हवा बनाएं, ताकि जब चुनाव आएंगे तो ये हवा तूफान में परिवर्तित होकर जनता को गुमराह करने वाले विरोधियों को उखाड़ फेंकना का काम करेगी। अजय चौटाला ने कहा कि राज में हिस्सेदारी होने से ही आज जेजेपी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अनेक जन कल्याणकारी चुनावी घोषणाओं को कानूनी तौर पर अमलीजामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी कोई कोर-कसर रही है तो उसको भी सवाया करके लौटाया जाएगा। वे घरौंडा में आयोजित जेजेपी की करनाल लोकसभा की नवसंकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। भारी भीड़ को देखकर अजय चौटाला ने कड़ाके की ठंड के बावजूद सफल रैली करके संगठन की ताकत दर्शाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनता को गठबंधन सरकार के कार्यों से अवगत करवाया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के मूलमंत्र दिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि गठबंधन सरकार ने पिछले चार सालों में प्रत्येक वर्ग के हित में अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए है और उसकी बदौलत आज हरियाणा प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाएं जैसे पीले राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, जाति, जन्म व रिहायशी प्रमाण पत्र आदि को घर द्वार तक आसानी से उपलब्ध करवाया है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण और राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी, बीसीए वर्ग को पंचायतों में आठ प्रतिशत आरक्षण, एससी कर्मचारियों के प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण, गांवों के विकास के लिए पंचायतों को प्रति व्यक्ति दो हजार रुपए, डिजिटल लाइब्रेरी, सामुदायिक भवन, सड़कों के निर्माण के लिए विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने जैसे अनेक कार्य राज में हिस्सेदारी के कारण संभव हुए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य हुए है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय रोहतक तक विकास कार्य सीमित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 11 एक्सप्रेस वे, 35 नेशनल हाईवे का मजबूत सड़क नेटवर्क है और इसकी बदौलत आज नए-नए उद्योग जैसे खरखौदा में मारूति प्लांट, मेवात में बड़ी मोबाइल बैटरी की उत्पादन यूनिट हरियाणा में स्थापित हो रहे है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार में उद्योगों को हरियाणा से पलायन करना पड़ा।
दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार इन कार्यों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन इन सभी कार्यों को जाने और उन्हें कांग्रेस के दुष्प्रचार का पता चले। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि पार्टी कार्यकर्ता जेजेपी के बूथ योद्धा, बूथ सखी, सदस्यता अभियान आदि कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करें और जेजेपी को प्रदेश का सबसे मजबूत और बड़ा संगठन बनाने के लिए जुट जाए।
रैली को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत आज जेजेपी ने कई मुकाम हासिल किए है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए पार्टी कार्यकर्ता मिशन दुष्यंत 2024 में जुट जाएं। निशान सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करें। साथ ही नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़े।
इस अवसर पर विधायक अमरजीत ढांडा, वरिष्ठ नेता बृज शर्मा, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी, बहन फूलवती, राजस्थान जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी मील, पूर्व विधायक रमेश खटक, सुरेश काला, देवेंद्र कादियान, प्रेम शाहपुर, राममेहर ठाकुर, जिला अध्यक्ष गुरुदेव रंबा, रणदीप कौल, बलजीत टूर्न सहित भारी संख्या में करनाल लोकसभा के तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Respond to Congres false propaganda through the development work of the coalition government: Dushyant Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gharaunda, jannayak janata party, dr ajay singh chautala, jjp workers, organization strength, deficiency compensation, lok sabha, assembly elections, party policies, government works, publicize, opponents, misleading the public, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved