नूंह।
जिले की पिनगवां पुलिस ने बुधवार देर रात झिमरावत गांव के एक दर्जन लोगों
के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने और अवैध खनन करने का मामला
दर्ज किया है । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पिनगवां
पुलिस थाने के ए एस आई उमर मोहम्मद ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया
कि वह बुधवार शाम के समय पुलिस पार्टी के साथ प्रतिदिन की तरह अवैध खनन की
जांच पर बसई गांव गए हुए थे।वहाँ पहाड़ से अवैध रूप से रोड़ी भर कर ट्रैक्टर
जा रहा था। पुलिस पार्टी ने ट्रक्टर को रुकने का इशारा किया। ट्रेक्टर
चालक ने रोकने के बजाय सीधा पुलिस पार्टी पर चढ़ाने का प्रयास किया,जिसमे
पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। उसके बाद पुलिस टीम ने ट्रेक्टर का पीछा
किया। ट्रेक्टर सीधा झिमरावत के पहाड़ में चढ़ा दिया। पुलिस ने अवैध खनन सहित
ट्रेक्टर को पुलिस थाने लाने का प्रयास किया, लेकिन एक दर्जन ट्रेक्टर
मालिक, चालक आये और पुलिस से अवैध खनन से भरा ट्रेक्टर जबरन छीन लिया
,पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई। पूरे पहाड़ो से खनन पर सुप्रीम कोर्ट ने
पाबंदी लगाई हुई है ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जांच अधिकारी उमर मोहम्मद ने बताया कि इस मामले में
समसु पुत्र अकबर पुत्र गुरगन,हनीफ पुत्र आंसू आदि अज्ञात एक दर्जन लोगों
के खिलाफ कई आपराधिक धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस थाना
प्रभारी जयचन्द ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुर कर दी गई है।किसी हालत
में पहाड़ो से खनन बर्दाश्त नही किया जाएगा।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope