कैथल। आगामी चुनावों में मतदाता द्वारा ईवीएम का बटन दबाते ही अब स्क्रीन पर उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह दिखाई देगा। निवार्चन आयोग ने भविष्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए ईवीएम के साथ साथ अब वीवीपैट मशीन का प्रयोग भी शुरू किया है। जिला निर्वाचन आयोग की ओर से वीवीपैट मशीन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत टीक, दयोहरा और उझाना गांव में टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को वोटिंग के दौरान वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल की जानकारी दी और वोटिंग कराकर दिखाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धर्मबीर सिंह के आदेशानुसार और तहसीलदार के मार्गदर्शन में पटवारियों व ग्राम सचिवों की टीम गांव में पहुंची। टीक, दयोहरा और उझाना गांव में ग्रामीणों को पटवारी राजेश शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। मतदाता वोटिंग के दौरान जिस उम्मीदवार के नाम का बटन दबाएगा वीवीपैट मशीन की स्क्रीन पर उसी उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह दिखाई देगा। ये सब मतदाता की मन की तसल्ली के लिए होगा। वोट डलने के बाद वीवीपैट मशीन से एक प्रिंट भी निकलेगा।
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 2,259 नए मामले, दर्ज हुई 20 लोगों की मौत
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Daily Horoscope