कैथल। सीआईए-1 पुलिस द्वारा गश्त के दौरान गांव बाकल में एक मकान अंदर चल रही अवैध शराब की चलती भट्टी पकड़ आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जा से तैयार हो चुकी सवा 10 बोतल शराब तथा 40 लीटर लाहण बरामद कर थाना पुंडरी में आबकरी अधिनियम तहत मामला दर्ज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी सबइंस्पेक्टर रमेश चंद्र की अगुवाई में एएसआई राजेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल रघुबीर सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार व सिपाही सुमित कुमार की टीम दोपहर के समय गश्त करते हुए बाकल बस अड्डा पर पहुंची। वहां पर मौजूद सीआईए पुलिस के एचसी धर्मसिंह ने उनको सुचना दी, कि गांव में नाजायज शराब तैयार कर बेचने का धंधा करने वाला एक व्यक्ति अपने मकान के बरामदा मेें नाजायज शराब की भट्टी चलाकर शराब तैयार कर रहा है।
पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी तैयार कर तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए दी गई दबिश के दौरान आरोपी महेंद्रपाल निवासी बाकल को उसके मकान से चलती शराब भट्टी सहित रंगे हाथों काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जा से तैयार हो चुकी सवा 10 बोतल शराब तथा 40 लीटर लाहण बरामद कर थाना पुंडरी में आबकारी अधिनियत तहत मामला दर्ज कर दिया गया।
जेल में डालकर तोड़ना चाहते थे हौसला, मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गया : केजरीवाल
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का किया स्वागत
Daily Horoscope