कैथल । पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि जनता झुमलेबाज भाजपा सरकार को वोट ना देकर हाथ के निशान पर वोट दें । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में किसानों का जो धान 5 हजार रुपये क्विंटल तक बिकता था, इस सरकार में वहीं बासमती धान 3 हजार रुपये क्विंटल तक बिका। प्रदेश में सरकार ने जाति-पाती का जहर घोलकर तीन बार प्रदेश को जलाने का काम किया। उनके समय में जो विकास कार्य करवाये गये, जो अधूरे रह गये और जो सडक़ें बनवाई गई प्रदेश सरकार ना उन कार्यों को पूरा करवा पाई और ना ही सडक़ों में पड़े खड्डों की रिपेयर करवा पाई।
मंच से हुडडा ने लोगों से पूछा कि भाजपा ने कहा था कि हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये देंगे। अगर किसी के खाते में 15 लाख रुपये आ गये हो तो भाजपा को वोट दे देना और अगर नहीं आये तो कांग्रेस के हाथ का बटन दबा देना। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
कोविड-19 का सबसे खराब दौर खत्म होता नजर आ रहा : उपराष्ट्रपति नायडू
ममता ने एलपीजी मूल्य वृद्धि के खिलाफ सिलीगुड़ी में मार्च निकाला
महिला दिवस से पहले तेलंगाना सरकार का महिला कर्मचारियों को खुशखबरी
Daily Horoscope