• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 3

गणतंत्र दिवस समारोह को राष्ट्रीय पर्व की गरीमा के अनुरूप मनाया जाए

गणतंत्र दिवस समारोह में 8 प्लाटून द्वारा भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लिया जाएगा। परेड़ में शामिल टुकडिय़ां व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों द्वारा 19, 21 व 22 जनवरी को पुलिस लाईन मैदान में पूर्वाभ्यास किया जाएगा तथा 24 जनवरी को फुल ड्रैस अंतिम पूर्वाभ्यास निर्धारित समयानुसार किया जाएगा। संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित स्थलों पर भव्य स्वागत गेट भी लगाए जाएंगे। नगर परिषद द्वारा शहर में विशेष साफ-सफाई करवाई जाएगी तथा शहीद स्मारकों पर पुष्प चक्र भी चढ़ाना सुनिश्चित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के निर्धारित समयानुसार सुबह 10 बजे मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यातिथि द्वारा शहर में स्थित शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे। मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया जाएगा तथा जिला वासियों को संबोधित करेंगे व भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध विरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत मास पीटी शो, सामुहिक योगाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन एवं पारितोषिक वितरण समारोह होगा। राष्ट्रीय गान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन किया जाएगा। रिहर्सल में भाग लेने वाले बच्चों को रिफरैसमेंट का प्रबंध 19 जनवरी को पूंडरी मार्किट कमेटी, 21 जनवरी को पाई मार्किट कमेटी, 22 जनवरी को ढांड मार्किट कमेटी तथा 24 जनवरी को कैथल मार्किट कमेटी द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के समारोह में 26 जनवरी को कार्र्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक द्वारा मिठाई वितरण करवाया जाएगा तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इन दिनों के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी व अस्थाई शौचालयों का प्रबंध भी किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, सहकारी चीनी मिल, कृषि विभाग, परिवहन विभाग, आईसीडीएस, जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र, आयुष विभाग, खेल विभाग, बिजली विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इन झांकियों को भव्य रूप देते हुए विभाग की योजनाएं व उपलब्धियां प्रदर्शित करें, ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़े

Web Title-Celebration of Republic Day celebrations should be celebrated according to the glory of the national festival.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: republic day celebrations, national festival garima, 26 january, national festival, cultural program, गणतंत्र दिवस समारोह, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi, celebration of republic day celebrations should be celebrated according to the glory of the national festival-
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved