कैथल। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को राष्ट्रीय पर्व की गरीमा के अनुरूप मनाया जाए तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी राष्ट्रीय समारोह में परिवार सहित भाग लें। पुलिस लाईन मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह हेतू सभी विभाग सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करें। विभिन्न विभागों की उन्नित को प्रदर्शित करती भव्य झांकियां इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी राष्ट्रीय पर्व के गरीमा के अनुरूप होने चाहिए। सभी अधिकारी पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु ने पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर व नगराधीश विजेंद्र हुड्डा के साथ गणतंत्र दिवस समारोह 2019 की तैयारियों हेतू स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। सतबीर सिंह कुंडु ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले 5 सांस्कृतिक कार्यक्रमों को चयन 18 जनवरी को हिन्दू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हॉल में कैथल की उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर, पीओआईसीडीएस रेणु पसरीचा, जिला शिक्षा अधिकारी जोगिंद्र हुड्डा तथा जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरदीप सिंह की संयुक्त समिति द्वारा कार्यक्रमों के अवलोकन के बाद किया जाएगा।
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope