जींद। उचाना के निकटवर्ती गांव कापडो़ं में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में हिसार रणजीत सिंह चौटाला एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के सम्मान में उन्हें लड्डुओं से तोला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन बीजेपी के वरिष्ठ नेता डा रामचंद्र जांगडा़ ने की। इस कार्यक्रम में गांव के ब्राह्मण समाज, वाल्मीकि समाज,जांगडा़ समाज समेत पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग के लोगों ने रणजीत चौटाला एवं कैप्टन अभिमन्यू को पगड़ी पहनाकर अपना पूर्ण समर्थन एवं सम्मान दिया।
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि देश की सुरक्षा, स्थिरता एवं विकास की गति तय करने का यह जननायक चुनाव है। उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन अब की बार 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए जनता से वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे लोकसभा क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का भरपूर प्यार एवं समर्थन मिल रहा है। जिससे उनकी जीत में लगातार इजाफा हो रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का पीएम बनाने के लिए हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और उनकी रिकार्ड तोड़ जीत को सुनिश्चित बनाएं।
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु एवं डा रामचंद्र जांगडा़ ने भी देश हित में विकास के लिए चुनाव चिन्ह कमल के फूल के पक्ष में मतदाताओं से वोटों की अपील की।
रणजीत सिंह चौटाला ने कैप्टन अभिमन्यु के साथ गांव कोथकलां, कोथखुर्द, मिर्चपुर समेत कई गांवों का दौरा किया और लोगों से वोटों की अपील की। इससे पहले उचानाखुर्द एवं उचाना कलां समेत दर्जनभर गांवों में उन्हें लोगों का भरपूर जन समर्थन मिला।
इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता ओमप्रकाश नैन, बीजेपी जिला महिला सचिव कमलेश लौहान, नीलम, सुधीर पांचाल, जोगेन्द्र पनिहार, सुलतान, देवव्रत ढाण्डा, प्रवीण चौहान, चन्द्रप्रकाश मिर्चपुर व पालेराम नाड़ा, उचाना एमसी कपिल जोगी, सतीश जांगडा़, दीपक जैन, पूर्व एमसी जयभगवान जोगी, चरणदास शर्मा, रामनिवास शर्मा, चन्द्रशेखर जोगी, सतीश जोगी, उचानाखुर्द के सरपंच सतबीर श्योकंद, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र श्योकंद उर्फ मोटा, पूर्व जिला पार्षद बलवानसिंह पूनियां, बलजीत, बलवन्त शर्मा, रमेश, जसबीर, बलबीर फौजी कापडो़ं, उदयबीर, पवन व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
पुनर्मिलन का संगम भी महाकुंभ, अपनों से मिले 20 हजार से ज्यादा लोग
दिल्ली में AAP की हार का असर : नतीजों के 7 दिन बाद 3 पार्षद BJP में शामिल
लगातार तीसरे सप्ताह भारत के 'विदेशी मुद्रा भंडार' में उछाल, बढ़कर हुआ 638 बिलियन डॉलर
Daily Horoscope