गुरुग्राम। शहर के एक नामी स्कूल में 3 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। 11 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने पर परिजनों ने वीरवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों ने इस दौरान स्कूल प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि बच्चों के लिए क्या सुरक्षा इंतज़ाम प्रशासन अपना रहा है लेकिन स्कूल प्रशासन के पास कोई जवाब नही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद परिजनों ने एडीसी से भी मुलाकात की और एडीसी ने भी आश्वासन दिया कि इस मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है जो अब इस मामले की जांच करेगी। एडीसी ने भी आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि बीती 26 तारीख को स्कूल में स्पोर्ट्स मीट थी। इसी दौरान तीन वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया और आरोप भी स्कूल के मेल स्टाफ पर लगा। अब ऐसे में गुरुग्राम पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope