चंडीगढ़ । दक्षिण-पश्चिम मानसून ने
गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में दस्तक दी। मौसम विभाग ने
अगले दो दिनों में इन राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
स्थानीय आईएमडी निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि दोनों राज्यों
में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटों में मानसून दोनों
राज्यों में व्यापक रूप से फैल जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईएमडी ने कहा कि मानसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 27 जून है।
पंजाब
और हरियाणा की संयुक्त राजधानी केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भारी
बारिश हुई। कई प्रमुख क्षेत्रों से जलभराव की सूचना मिली, जिससे यातायात
प्रभावित हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ के खराब
ड्रेनेज सिस्टम के कारण हर बार बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न
होती है। कई निचले इलाकों में जलभराव से निपटने के लिए फिर से जल निकासी
की योजना बनाना जरूरी है।
सुबह 7.30 बजे जारी डेली बुलेटिन के
अनुसार, आईएमडी ने पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग इलाकों में भारी और हल्की
बारिश के साथ बिजली गिरने की भविष्यवाणी की।
--आईएएनएस
'हर घर तिरंगा' अभियान- भाजपा नेताओं और सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने घरों पर लगाया तिरंगा और निकाली तिरंगा यात्रा
कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया इसी महीने शुरू, राहुल पर कोई स्पष्टता नहीं
बिहार : महागठबंधन सरकार में कांग्रेस में मंत्री पद को लेकर 'किचकिच'
Daily Horoscope