• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए हरियाणा स्थाई रणनीति बनाएगाः जी. अनुपमा

Haryana will make a permanent strategy for the prevention of vector borne diseases: G. Anupama - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपमा की अध्यक्षता में आज यहां विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ वेक्टर जनित रोगों (वीबीडी) का नियंत्रण और रोकथाम के लिए स्थाई रणनीति तैयार करने हेतु एक अंतर-क्षेत्रीय बैठक की गई। बैठक में प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) राजनारायण कौशिक, डीजीएचएस हरियाणा, डॉ. उषा गुप्ता और राज्य मुख्यालयों के वेक्टर जनित रोग अधिकारियों ने भी भाग लिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा ने बताया कि भारत सरकार ने देश में वर्ष 2027 तक मलेरिया को कम करने और हरियाणा से वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन लक्ष्य निर्धारित किया है। हरियाणा मलेरिया उन्मूलन के पथ पर अग्रसर है। अंबाला, फतेहाबाद, गुरुग्राम, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, पलवल और पंचकुला सहित 8 जिलों ने वर्ष 2022 के दौरान जीरो मलेरिया केस की सूचना दी है। वर्ष 2023 के दौरान वेक्टर जनित रोग विशेष रूप से एकत्र पानी में मच्छर पनपने से रोकने व डेंगू गतिविधियों के लिए मजबूत प्रबंधन में अन्य विभागों की भी मदद ली जा रही है।
डीजीएचएस हरियाणा डॉ. उषा गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी एन्सेफलाइटिस (जेई) सहित चार वेक्टर जनित रोग प्रचलित हैं, जो ठहरे हुए पानी में पनपने वाले संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। बरसात में पानी के संग्रहण के कारण मच्छरों के प्रजनन स्थलों के निर्माण की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए सोर्स रिडक्शन एक्टिविटीज पर जोर दिया जाता है। सभी अस्पतालों प्रयोगशालाओं के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वे अपने संस्थानों में वेक्टर जनित रोगों के किसी भी मामले की सूचना दें।
डेंगू नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच निःशुल्क उपलब्ध है। अस्पताल और वर्तमान में, राज्य में कुल 27 डेंगू परीक्षण प्रयोगशालाएँ कार्य कर रही हैं, प्रत्येक जिले में कम से कम एक प्रयोगशाला कार्यरत है। इस बीच शहरी स्थानीय निकाय विभाग को मलेरिया की रोकथाम के लिए केस-आधारित फॉगिंग (रैंडम फॉगिंग नहीं) करने का निर्देश दिया गया। ट्रांसमिशन सीजन में फॉगिंग कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से फॉगिंग का शेड्यूल तैयार करने के भी निर्देश दिए।
वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण-2010 के उप नियमों तहत जहां मच्छरों का प्रजनन पाया जाता है। वहां पर नोटिस जारी कर घर-घर, दुकान, कारखाने के मालिक आदि का चालान 200 से 2000 रुपए तक किया जा सकता है। शहरी क्षेत्र के लिए अन्य प्रमुख गतिविधियों में कचरा हटाना, शहरी क्षेत्रों में पानी के ठहराव को रोकना इसमें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana will make a permanent strategy for the prevention of vector borne diseases: G. Anupama
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, additional chief secretary, dr g anupma, inter-sectoral meeting, secretaries, departments, strategy, vector borne diseases, vbd, managing director, national health mission, nhm, rajnarayan kaushik, dghs haryana, dr usha gupta, vector borne disease officers, state headquarters, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved