चंडीगढ़ । हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव को मंगलवार को एक साल का सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) मिल गया है। गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी मनोज यादव का कार्यकाल बढ़ाने पर आपत्ति जताई थी और उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लौटने की खबर थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य ने उनके कार्यकाल के एक साल के विस्तार की मांग की थी।
आईबी से अपने मूल कैडर में प्रतिनियुक्ति के साथ यादव को फरवरी 2019 से दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को स्पष्ट किया कि यादव पुलिस प्रमुख बने रहेंगे।
विज ने गृह सचिव से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का एक पैनल भेजने को कहा था, जिन्होंने नए डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी में 30 साल की सेवा पूरी की हो।
--आईएएनएस
राजस्थान में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा, कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार रहेंगे बंद, देखें आदेश
दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार से केवल अति आवश्यक मामलों की होगी सुनवाई
मनमोहन ने मोदी से कहा : कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण
Daily Horoscope