• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा के सभी अस्पतालों में बनेंगे नेत्रदान केन्द्र

Haryana: All hospitals will be eye-care centers - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी 22 जिला अस्पतालों में नेत्रदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निर्देश पर आयोजित राज्य अंधता नियंत्रण सोसाएटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अरोड़ा ने कहा कि राज्य में कुल 4 नेत्रदान केन्द्र तथा 12 नेत्र बैंक कार्यरत है, इनमें फरीदाबाद व हिसार में एक-एक तथा यमुनानगर में 2 नेत्रदान केन्द्र चल रहे हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार से लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इसके लिए राज्य के एनजीओ एवं निजी नेत्र चिकित्सों का भी सहयोग लिया जा सकता है।

अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा तथा राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में अंधता का फैलावा 1 प्रतिशत है, जिसको प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 तक कम करके 0.3 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत राज्य में अंधता निवारण हेतु अनेक कदम उठाए गए हैं, जिनमें विद्यालय स्तर पर बच्चों तथा बुजुर्गों की नेत्रों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क चश्में एवं दवाइयां वितरित की जा रही हैं।

अरोड़ा ने कहा कि राज्य में अंधेपन व बहरेपन से पीडि़त लोगों के आंकडे एकत्र करने के लिए जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करने हेतु ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों को ‘दर्पण पोर्टल’ पर नेत्रदाताओं का पंजीकरण करना अनिवार्य है ताकि उनका पूरा विवरण एकत्र किया जा सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेशक पी. अमनीत कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल, एनपीसीबी की निदेशक डॉ. ऊषा गुप्ता, राज्य के कई जिलों के एनजीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana: All hospitals will be eye-care centers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief secretary rajiv arora, promoting eye donation, 22 district hospitals, eye donation centers established, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved