चण्डीगढ़। हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि जिला झज्जर व आस पास के किसान दिल्ली व एनसीआर में ताजा फल,फूल, दूध और सब्जियोंं की मांग को आसानी से पूरा करने की क्षमता रखते हैं और इससे वे अपनी आमदनी कई गुणा बढ़ा सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धनखड़ ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर में जैविक सब्जियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानों को जैविक खेती के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में बागवानी विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कार्यक्रम भी जिले के गांव पाटौदा में आयोजित करवाया था।
बागवानी की खेती से आमदनी में एकाएक कई गुणा बढ़ोतरी से किसान भी प्रोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने जिला झज्जर के अमरूदों को पहचान दिलाने के लिए बादली विधान सभा क्षेत्र में हुई एक रैली में भी मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को अमरूद की टोकरी भेंट की थी। हाल ही में, जिले के अमरूद काफी प्रसिद्घ हुए हैं।
मंत्री ने कहा कि हमारे किसानों के उत्पाद को पहचान और मार्केट चाहिए। हमारे किसान मेहनती व परिश्रमी हैं। वह अपना उत्पाद बेचना सीख लें, आमदनी अपने आप बढ़ जाएगी। हमारे किसानों के उत्पाद गुणवत्ता के मामले में दुनिया भर में अव्वल हैं।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope