चंडीगढ़ । हरियाणा की जींद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल मिड्ढा जीत गए हैं। उन्होंने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सबका आभार जताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, “जींद की जनता लगातार मिड्ढा परिवार और भारतीय जनता पार्टी पर अपना प्यार बरसा रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है। इस बार भी जींद की जनता ने हमें अपना प्यार दिया। इसके लिए मैं हरियाणा की जनता के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। जींद की जनता ने फिर से अपना आशीर्वाद दिया। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की जींद की जनता की उम्मीदों पर हम खरे उतरे। उन्हें बिल्कुल भी शिकायत का मौका नहीं मिले।”
उन्होंने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यूं तो लोगों ने हमारे बारे में बहुत कहा। अब ये सब तो चलता ही रहता है, लेकिन फिर भी मैं लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि वो जरा मर्यादा में रहे, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। कुछ लोगों ने हमारे लिए बहुत ज्यादा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई बात नहीं, ये सब तो चलता रहता है, मगर मैं फिर से इस बात पर बल देना चाहूंगा कि यह बेहतर रहेगा कि कुछ लोग जरा अपनी हद में ही रहे।”
उन्होंने आगे कहा, “लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है। एक बार फिर से हमारी पार्टी सूबे में अपनी सरकार बनाने जा रही है। हम लोगों के हितों का ख्याल रखेंगे। यह हमारे लिए अभूतपूर्व समर्थन है। जिसका हम स्वागत करते हैं।”
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सामने आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही थी, लेकिन एकाएक उस वक्त कांग्रेस के खेमे में मायूसी छा गई, जब बीजेपी बढ़त की ओर बढ़ती चली गई।
इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता सुशील कुमार गुप्ता का दावा है कि अगर कांग्रेस ने हमारे साथ (आम आदमी पार्टी) गठबंधन किया होता, तो आज हम निश्चित तौर पर प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने में सफल होते। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय स्तर पर हमने गठबंधन किया था, तो हमने बीजेपी को बैसाखियों पर ला दिया था। निश्चित तौर पर अगर हम हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी गठबंधन करते, तो यह गठबंधन जीत का परचम लहराकर ही दम लेता।
--आईएएनएस
दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू, राष्ट्रपति ने बताया कदम उठाने का कारण
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope