दभोई,गुजरात।सरदार सरोवर डैम के
उद्धाटन के बाद नर्मदा महोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नर्मदा
का पानी जहां भी पहुंचेगा वहां सोना ही हो जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि ये डैम देश
की ताकत का प्रतीक सिद्ध होगा। पीएम मोदी ने बताया कि हमने पसीने से सींचकर इतना विशाल
डैम बनाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने ये भी बताया कि इस सरोवर
को बनाने में हमने तमाम अड़चनें भी झेली है।विश्व बैंक से मदद मांगी तो उन्होंने
फंड रिलीज करने से मना कर दिया।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ये सब गुजरात
के संतों ने
हमारा भरपूर साथ दिया
और गुजरात के
मंदिरों से भी
पैसे दिए गए
थे और तब
जाकर सरदार सरोवर
डैम का सपना साकार हो पाया।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope