• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

वडनगर से भरूच पहुंचे मोदी, नर्मदा पर बैराज का शिलान्यास किया

वडनगर/भरूच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। साल 2014 में प्रधानंमत्री बनने के बाद मोदी पहली बार वडनवगर पहुंचे। उन्होंने शनिवार को अपने दौरे के बारे में ट्वीट कर बताया, "मैं वडनगर का दौरा करने को लेकर उत्साहित हूं। यह दौरा मेरे बचपन की कुछ यादें ताजा कर देगा।"फिलहाल वडनगर से मोदी भरूच पहुंचे हैं और नर्मदा पर बैराज का शिलान्यास किया है।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शहर को झंडों और तोरण से सजाया गया।

काले रंग के एसयूवी रेंज रोवर कार में बैठे मोदी के स्वागत के लिए सैकड़ों लोग रास्ते में खड़े थे। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। लोगों ने उन पर फूल बरसाएं।

मोदी ने 500 करोड़ रुपये की लागत से बने जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया और कक्षा में चिकित्सा छात्रों से संवाद भी किया। यह अस्पताल उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान के लाखों मरीजों के उपचार के लिए बनाया गया है।

मोदी ने अपने स्कूल का दौरा भी किया, जहां घुटनों पर बैठकर उन्होंने मिट्टी को माथे पर लगाया। उन्होंने हाटकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

मोदी यहां युवास्था के दौरान रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे।


इसके बाद मोदी वडनगर में जनसभा को भी संबोधित किया।इस दौरान मोदी ने स्वच्छता पर जोर दिया।इस दौरान मोदी ने वडनगर के लोगों का प्यार और सम्मान के लिए अभार जताया।मोदी ने ये भी कहा है कि मैं वडनगर की धरती को नमन करता हूं मैं जो कुछ भी हूं, यहां की मिट्टी के संस्कारों की वजह से हूं।


मोदी ने कहा कि टीकाकरण को जनआंदोलन बनाने की जरूरत है। पिछले एक साल में 80-85 लाख माताओं को मुफ्त में दवाएं दी।


वहीं मोदी ने मनमोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल जो पिछली सरकार थी, उसे विकास से नफरत थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modi in Gujarat: PM to Visit Ancestral Village Vadnagar for First Time Since 2014 Win
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi in gujarat, pm modi to visit ancestral village vadnagar, ancestral village vadnagar for first time since 2014 win, village vadnagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ahmedabad news, ahmedabad news in hindi, real time ahmedabad city news, real time news, ahmedabad news khas khabar, ahmedabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved