• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विक्रांत भारत की सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब, इसका नाम ही छीन लेता है दुश्मनों का चैन: पीएम मोदी

Vikrant is a reflection of India military capability; its name alone takes away the peace of the enemy: PM Modi - Panaji News in Hindi

गोवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर जवानों के बीच दीपावली का उत्सव मनाया। प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए तीनों सेनाओं के समन्वय की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में आपने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया। मैं आईएनएस विक्रांत की इस पराक्रमस्थली से तीनों सेनाओं के जवानों को सैल्यूट करता हूं। उन्होंने कहा कि जब दुश्मन सामने हो, युद्ध सामने हो, तब जिस देश के पास अपने दम पर युद्ध लड़ने का दम हो, उसका पलड़ा भारी होता है। सेनाओं को सशक्त होने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी होता है। पीएम मोदी ने कहा, "जिस दिन देश को स्वदेशी आईएनएस विक्रांत मिला था, उसी दिन नौसेना ने गुलामी के एक बड़े प्रतीक का त्याग कर दिया था। नेवी ने छत्रपति शिवाजी की प्रेरणा से नया ध्वज अपनाया था। हमारा विक्रांत आज आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है। विक्रांत का नाम ही दुश्मनों का चैन छीन लेता है। यह जहाज महासागर को चीरता हुआ भारत की ताकत और सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब है।"
पीएम मोदी ने कहा, "जब आईएएनएस विक्रांत को जब देश को सौंपा जा रहा था, तब मैंने कहा था कि विक्रांत विराट और विशिष्ट है। यह केवल एक युद्धपोत नहीं, बल्कि यह 21वीं सदी के भारत के परिश्रम और प्रभाव का परिणाम है।"
पीएम मोदी ने जवानों के बीच दीपावली मनाने पर गर्व जताया और कहा, "दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीपावली मनाने का मन करता है। मुझे भी परिवारजनों के बीच दीपावली मनाने की आदत हो गई है। इसलिए आपके बीच दीपावली मनाने चला आता हूं। इस बार भी आपके साथ हूं।"
उन्होंने जवानों को देश की ढाल बताते हुए कहा, "आपकी वीरता हर चुनौती को परास्त करती है। इस दीपावली पर 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूं।"
प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि भारत का रक्षा निर्यात 1500 करोड़ से बढ़कर 21,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह जहाज लाखों कारीगरों, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है। आजादी के अमृत काल में विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vikrant is a reflection of India military capability; its name alone takes away the peace of the enemy: PM Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm celebrates diwali with soldiers on ins vikrant, pm celebrates diwali with soldiers, ins vikrant, diwali, prime minister narendra modi, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panaji news, panaji news in hindi, real time panaji city news, real time news, panaji news khas khabar, panaji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved