पणजी। गोवा के राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शनिवार को गोवा विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को पांच चरणीय प्रतिज्ञा दिलाते हुए उनसे छोटे मुद्दों पर शादी नहीं तोडऩे, परेशानी में फंसी महिलाओं को बचाने, मादक पदार्थों से दूर रहने और बुजुर्ग परिजनों को वृद्धाश्रम न भेजने की अपील की।उन्होंने गोवा विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री लेने आए लगभग 9,000 छात्रों को प्रतिज्ञा दिलाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्वविद्यालयों में विवाह पूर्व परामर्श की जरूरत पर जोर देते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘शादी अनिवार्य नहीं, लेकिन जरूरी है। जब शादी हो जाए तो मामूली मुद्दों पर शादी न तोड़ें। आप शादी को स्थायी और सुखी बनाने का प्रयास करेंगे। आप एक-दूसरे को आपसी सम्मान देंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विवाह पूर्व परामर्श अब जरूरी हो गया है। युवाओं को पारिवारिक कामों को करने की कला आनी चाहिए। अगर उन्हें कोई संदेह है तो उन्हें उसका उत्तर चाहिए, जिससे वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी ना हो।’’उन्होंने छात्रों को नशा न करने और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने के लिए कहा।
--आईएएनएस
मसूद अजहर को बैन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाएगा फ्रांस
पुलवामा हमला : इमरान खान को भारत ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा
केंद्रीय कैबिनेट में सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को दिया ये तोहफा
Daily Horoscope