• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वक्फ संशोधन विधेयक : पटना में सभी वर्गों ने जेपीसी के समक्ष रखी अपनी बात, बजट सत्र में पेश होगी रिपोर्ट

Waqf Amendment Bill: All sections put their point before JPC in Patna, report will be presented in budget session - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने हितधारकों के साथ बैठक की। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया कि जेपीसी संसद के 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। जगदंबिका पाल ने कहा, "बिहार से एक व्यक्ति ने हमसे संपर्क किया और बताया कि वह लगातार वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा है। हालांकि, उसकी चिंताओं को दूर करने की बजाय उसके खिलाफ 46 मामले दर्ज किए गए हैं। सभी के विचार आए हैं। इस पर हमारी जेपीसी विचार करेगी। इसी बजट सत्र में हम अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।"
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने जेपीसी की बैठक पर कहा कि इससे पहले कभी ऐसी समिति नहीं बनी, जिसने इतने लोगों की बात सुनी हो। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड बुक में दर्ज किया जाएगा। सभी से राय ली गई है, लेकिन विपक्षी दल कहते हैं कि पहले से ही राय बनाकर रखी है। उन्होंने कहा कि वक्फ के तहत लूट की गई। "लूट पर छूट" बंद हो रही है तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है।
तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए पूछा कि वह बताएं कि वक्फ संशोधन विधेयक का वह समर्थन कर रहे हैं या विरोध। मैं समझता हूं कि वह देश के सबसे अवसरवादी राजनेता हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए वह चुप हैं।
कांग्रेस सांसद और जेपीसी के सदस्य नसीर हुसैन ने कहा कि उम्मीद है कि समिति की रिपोर्ट वास्तिवक होगी। आज की बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के लोगों ने अपनी-अपनी राय दी।
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि हितधारकों के साथ बैठक को लेकर हमने (जेपीसी ने) शुरुआत में पांच जगहों का दौरा किया। आज पटना में हैं। सोमवार को कोलकाता और मंगलवार को लखनऊ में बैठक होगी। जमीनी स्तर पर लोगों के सुझाव लेने जरूरी हैं। सब की बातों को सुना जा रहा है।
भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा, "यह स्पष्ट है कि वक्फ बोर्ड जमीन हड़पने वाली संस्था के रूप में काम कर रहा है। गर्दनी बाग में जो तालाब हैं, उस पर वक्फ आती है और जताती है कि यह जमीन उनकी है जबकि ऐसा नहीं है।"
एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान शाहीन ने कहा कि हमने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के संबंध में अपनी चिंताएं प्रस्तुत की हैं। मेरा मानना ​​है कि यह बिल मुस्लिम समुदाय या उनकी संपत्तियों के सर्वोत्तम हित में नहीं है। इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को सरकारी नियंत्रण में लाना है, जिससे संभावित रूप से पूरे देश में नागरिक अशांति फैल सकती है। इस बिल के जरिये वक्फ की जमीनों में सरकार का सीधा दखल हो जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि वक्फ की जो आमदनी होगी, उस पर केंद्र सरकार की निगरानी होगी।
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हितधारकों के साथ जेपीसी की बैठक पटना में हुई है। करीब 500 से ज्यादा लोगों से मुलाकात हुई है। आगे अभी और बैठक होनी है।
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बैठक में 100 से ज्यादा विभिन्न समितियों के नुमाइंदों की बातों को सुना गया है। बैठक अच्छी रही है और सभी ने अपनी बात रखी।
बिहार की जाति जनगणना को राहुल गांधी ने "फेक" बताया है। इस पर उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी खुद फेक हैं"।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Waqf Amendment Bill: All sections put their point before JPC in Patna, report will be presented in budget session
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: waqf, amendment bill, all sections, point before, jpc, patna, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved