नई दिल्ली। यदि आप घर और कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आरबीआई ने बुधवार को जारी की गई क्रेडिट पोलिसी में ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक के इस कदम के बाद ब्याज दरें सात साल के न्यूतम स्तर पर आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरबीआई के बाद अब देश के सभी बैंक भी जल्द ही अपनी-अपनी ब्याज दरों मे कटौती करेंगे जिसका सीधा फायदा आपकी जेब पर पड़ेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट दोनों में ही कटौती की है। आरबीआई ने दोनों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिसके बाद अब ईएमआई कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा महंगाई दर को भी 4 फीसदी बरकरार रखने का लक्ष्य रखा गया है। इस कटौती के बाद देश में कर्ज देने के लिए बेस रेट 6 फीसदी पर पहुंच गया है। इससे पहले अक्टूबर 2016 में केन्द्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौती की थी। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में दो दिन की मौद्रिक समीक्षा में यह फैसला लिया गया है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope