• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार को घरने वाला विपक्ष अब खुद नपेगा

Rafale issue: Rafale issue: now  Modi government  will atteck on Opposition - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। राफेल सौदे पर विपक्ष के निशाने पर रही सरकार ने अपने बचाव का उपाय खोज निकाला है। राफेल सौदे में देश की मोदी सरकार पर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप है। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को बुरी तरह घेर लिया है। अब इसके तोड़ में मोदी सरकार उन प्रॉजेक्ट्स की लिस्ट बना रही है, जो अनिल अंबानी की कंपनियों को यूपीए शासन काल में मिले थे। इसके जरिए सरकार कांग्रेस के इस आरोप का जवाब देना चाहती है कि राफेल डील में ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में मोदी सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस की मदद की।

अधिकारियों ने ईटी को बताया कि शुरुआती पड़ताल से पता चला है कि यूपीए शासन के आखिरी 7 वर्षों में अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप को 1 लाख करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स दिए गए थे। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज, टेलिकॉम जैसी मिनिस्ट्रीज के साथ नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जैसी सरकारी इकाइयों से जानकारी जुटाई जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया, 'ये सभी प्रॉजेक्ट्स सरकारी एजेंसियों के पास थे। हम इन प्रॉजेक्ट्स के प्रोसेसिंग टाइम पर गौर कर रहे हैं और यह देख रहे हैं कि तय प्रक्रिया का पालन किया गया था या नहीं।'

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल्स रेकॉर्ड टाइम में मिल गए थे। उन्होंने कहा, 'सबसे तेज ग्रोथ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में दिखी थी, जो पांच साल में ही 2011 तक इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बन गई थी। 16500 करोड़ रुपये के 12 प्रॉजेक्ट्स शुरू किए गए, जिससे आर-इंफ्रा देश में सबसे बड़ी प्राइवेट रोड डिवेलपर बन गई। इन बातों पर गौर किया जा रहा है।'

एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'अनिल अंबानी ग्रुप की 6 कंपनियों रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड और रिलायंस मीडियावर्क्स से जुड़ा डेटा जुटाया जा रहा है। प्रॉजेक्ट्स हासिल करने से पहले इनमें से कई कंपनियों को उस क्षेत्र का अनुभव नहीं था।' साभारnbt

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rafale issue: Rafale issue: now Modi government will atteck on Opposition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rafale issue, अनिल अंबानी, रिलायंस ग्रुप, anil ambani, reliance group, upa rule, national highways authority of india, mumbai metropolitan region development authority and delhi metro rail corporation, along with ministries such as road transport and highways, telecom, reliance communications, regulatory approvals, modi government, rahul gandhi, modi, rafale issue modi government atteck on opposition, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved